डुप्लीकेट मतदाताओं का कटेगा नाम

ाष्ट्रीय मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राजनीतिक पार्टी के प्रमुखों के साथ डीएम कंवल तनुज ने बैठक की।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 09:14 PM (IST)
डुप्लीकेट मतदाताओं का कटेगा नाम
डुप्लीकेट मतदाताओं का कटेगा नाम

औरंगाबाद: राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राजनीतिक पार्टी के प्रमुखों के साथ डीएम कंवल तनुज ने बैठक की। डीएम ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम दो जगहों पर उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा जाएगा। वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार मुकुल ने बताया राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। मतदाता दिवस पर नये वोटरों को आईकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे स्टेशन एवं चौक-चौराहों पर जागरूकता से संबंधित बैनर व पोस्टर लगाये जाएंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर एवं बैच उपलब्ध कराया गया है। 18 वर्ष से उपर के लोगों को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने लिए जागरूक किया जाएगा। बताया कि 11 बजे से मुख्य चुनाव आयुक्त का वेब का¨स्टग कराया जाएगा। बुथस्तर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होंगे। बैठक में डीडीसी संजीव ¨सह के अलावा राजनीतिक पार्टी के प्रमुख उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी