दुर्दात अपराधियों पर लगेगा सीसीए : एसपी

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद एसपी बाबूराम ने रविवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधिकारियों

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 08:07 PM (IST)
दुर्दात अपराधियों पर लगेगा सीसीए : एसपी

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद

एसपी बाबूराम ने रविवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। हाल के दिनों में जिले में हुए अपराध एवं थानों में लंबित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को हर हाल में अपराध पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया। कहा कि यह तभी संभव होगा जब जेल में बंद अपराधियों से लेकर जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रहेगी। इसके लिए अपराधियों को चिंहित करते हुए सूची अपडेट करने का निर्देश दिया। कहा कि जो अपराधी जेल से छूटकर अपराध करने में लगे हैं अथवा जो फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। बैठक के बाद एसपी ने बताया कि दुर्दात अपराधियों पर सीसीए लगाया जाएगा। इसके लिए अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है। अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है। जेल से छूटकर अपराध करने वाले अपराधियों का जमानत रद्द कराने का निर्देश जारी किया गया है। नक्सली बंदी को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट किया गया है। एसपी ने बताया कि बंदी को देखते हुए सुरक्षा बलों से नक्सली इलाके में रविवार की शाम से ही छापेमारी शुरू कर दी गई है। एएसपी अभियान राजेश भारती, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, मेजर राम नरेश सिंह के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी