रोजगार सेवकों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : मांगों को लेकर पंचायत रोजगार सेवकों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष ध

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 06:41 PM (IST)
रोजगार सेवकों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

मांगों को लेकर पंचायत रोजगार सेवकों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। समर्थन में नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। अध्यक्षता सुबोध कुमार ने किया। संबोधित करते हुए मुकेश कुमार एवं अशोक ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को दबा रही है। लंबे समय से रोजगार सेवक को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित करने की मांग चल रही है। राज्य सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। पहले भी हम सभी मंत्री से लेकर अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि जब तक मांगें मान नहीं ली जाती आंदोलन चलता रहेगा। 6 अक्टूबर को पटना के कारगिल चौक के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। रोजगार सेवकों को हक के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। अशोक कुमार, भोला कुमार, शमीम अंसारी, धनंजय कुमार, प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी