कीचड़ से सड़क पर चलना मुश्किल

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 07:38 PM (IST)
कीचड़ से सड़क पर चलना मुश्किल

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद) :

अंबा से देव जाने वाली सड़क पर बोल्डर एवं कीचड़ से चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के इस मौसम में सड़क पर कई जगह जलजमाव हो गया है। सड़क का निर्माण कछुए के चाल से चल रहा है। 12 वर्र्षो से सड़क निर्माण की आस ग्रामीण देख रहे हैं परंतु अब तक नहीं बन सका है। राजद के शासनकाल में सड़क का कालीकरण कार्य हुआ था उसके बाद सड़क की मरम्मती नहीं होने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क पर प्रत्येक दिन दुर्घटनाएं होती है। अंबा निवासी सुनील कुमार सिंह, उमेश राय ने कहा कि सड़क के नहीं बनने से आवागमन में परेशानी होती है। सड़क बनाने के नाम पर तीन माह से ठेकेदार के द्वारा बोल्डर बिछा दिया गया है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हड़िया गांव का छोटू ने कहा कि यात्री बस अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाती है तभी यात्री एवं चालक राहत की सांस लेते हैं।

chat bot
आपका साथी