देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

अरवल। अनुमंडल कार्यालय के समीप मोकरी में देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने एक मक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 12:11 AM (IST)
देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

अरवल। अनुमंडल कार्यालय के समीप मोकरी में देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की। लेकिन उससे संबंधित कोई प्रमाण नहीं मिला। हालांकि वहां से तीन युवक और तीन युवती पकड़े गए। उनलोगों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग बाहर के रहने वाले हैं।, लेकिन यहां किराए का मकान लेकर शादी विवाह या अन्य मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। पुलिस को जांच के क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित वाद्य यंत्र भी मिला।थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोकरी मोहल्ले में कुछ युवक-युवती रहकर देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहे हैं। इसी सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। जिसमें चार युवक को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए लोगो के पास से ऐसा कुछ साक्ष्य नहीं मिला ताकि देह व्यापार किए जाने की पुष्टि हो सके। मामले की जांच पड़ताल कर उनलोगों को यहां से घर भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि तमाम मकान मालिकों से आग्रह है कि अपने मकान में किराएदार रखने से पहले पूरी तरह सत्यापन कर लें ,और किराएदार का आईडी कार्ड अपने पास रखने के बाद ही मकान किराए पर दें। ताकि असामाजिक तत्वों का बसेरा यहां नहीं हो और भविष्य में आप भी किसी मुसीबत में नहीं पड़े।

chat bot
आपका साथी