मामूली नोकझोंक के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुए पैक्स चुनाव

अरवल। पैक्स चुनाव जिले में हल्की नोकझोंक के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदाता समय से पूर्व ही अपने निर्धारित मतदान केंद्र में लाइन में खड़े होने लगे थे। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार तथा एसडीपीओ शशि भूषण सिंह कई केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 12:06 AM (IST)
मामूली नोकझोंक के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुए पैक्स चुनाव
मामूली नोकझोंक के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुए पैक्स चुनाव

अरवल। पैक्स चुनाव जिले में हल्की नोकझोंक के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदाता समय से पूर्व ही अपने निर्धारित मतदान केंद्र में लाइन में खड़े होने लगे थे। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार तथा एसडीपीओ शशि भूषण सिंह कई केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। जिलाधिकारी ने पगडंडियों के सहारे मतदान केंद्र पर पहुंच आम आवाम को बगैर डर भय मतदान करने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के वासिलपुर, मुरादपुर हुजरा एवं परासी पैक्स के केंद्र पर निर्धारित समय सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। मुरादपुर हुजरा पैक्स 72 तथा परासी में 68 फीसद जबकि वासिलपुर में 31 फीसद मतदान हुआ। समाचार प्रेषण तक मतदान जारी है। सदर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मतदान के उपरांत नगर भवन में मत पेटी आने के बाद मतगणना शुरू कर दिया जाएगा। नोकझोंक के साथ मतदान संपन्न

कुर्था प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में नोक झोंक के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हो गया। मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से चल रही थी। इसी दरम्यान मुकेश यादव उर्फ लल्लू को मतदानकर्मी उसे वोकस वोटर बताकर मतदान देने से रोका । इसी को लेकर मतदान केंद्र पर हंगामा होने लगा। मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी उसे मतदान केंद्र से बाहर निकालने लगे, इसी क्रम में उक्त युवक एवं सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की होने लगी। सुरक्षाकर्मियों को हल्की चोट भी लगी है। युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन दल बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जाएगी। मामला संदिग्ध होने पर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी