मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी मेडिकल किट

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में साप्ताहिक

By Edited By: Publish:Mon, 18 Apr 2016 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Apr 2016 09:57 PM (IST)
मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी मेडिकल किट

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में साप्ताहिक सह पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गयी। पंचायत आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि आमलोगो को चुनाव के दरम्यान किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखा जाए। प्रथम चरण के चुनाव के लिए बनोय गये मतदान केन्द्रों पर मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि उसमें ओआरएस पाउडर, डिटॉल, पारासीटामोल टैबलेट सहित अन्य जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगी। सदर प्रखंड में 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 151 तथा 28 अप्रैल को कलेर प्रखंड में होने वाले चुनाव के लिए 233 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान के लिए सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक समय निर्धारित किया गया है।

डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस प्रत्याशी द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक वाहन का उपयोग किया जा रहा है उनपर शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करें। नगर परिषद के सभी निर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण सोलह मई को समाहरणालय के सभाकक्ष में कराने का निर्देश दिया गया। उसी दिन मुख्य एवं उपमुख्य पार्षद का चुनाव होगा। इसके लिए डीएम ने डीडीसी बिंदेश्वरी प्रसाद को नोडल पदाधिकारी बनाया है। बैठक में जिला परामर्श केन्द्र के लिए भवन निर्माण हेतू गोदानी सिंह महाविद्यालय के समीप जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने समाहरणालय के पीछे अधिकारियों के लिए बनने वाले आवास के लिए नक्शा तथा रकवा का प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान आईसीडीएस के डीपीओ शोभा केशरी ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को 27 से 29 अप्रैल तक विटामीन ए का खुराक दिया जायेगा। डीएम ने इस अभियान को तत्पर होकर संचालित करने का निर्देश दिया। प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए होने वाले चुनाव को आवश्यक सामाग्रियां प्रखंडों में भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में एडीएम, डीडीसी, एसडीओ, एसडीसी, डीपीआरओ के अलावे सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी