जदयू विधायक का आरोप- पैसे लेकर पुलिस बिकवाती है शराब, पार्टी की नीतियों पर उठाये सवाल

जदयू विधायक ने बिहार पुलिस पर शराब बिकवाने का अरोप लगाया है। कहा कि पैसे लेकर पुलिस शराब तस्‍करों का साथ देती है।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 10:43 PM (IST)
जदयू विधायक का आरोप- पैसे लेकर पुलिस बिकवाती है शराब, पार्टी की नीतियों पर उठाये सवाल
जदयू विधायक का आरोप- पैसे लेकर पुलिस बिकवाती है शराब, पार्टी की नीतियों पर उठाये सवाल

अरवल [जेएनएन]। बिहार के अरवल जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक सत्‍यदेव कुशवाहा ने बिहार पुलिस के उपर गंभीर आरोप लगाये हैं। कहा कि पुलिस की सहायता से ही बिहार में शराब बेची जा रही है। पुलिसवाले पैसे लेकर शराब बिकवा रहे हैं। साथ ही उन्‍होंने पार्टी की नीतियों पर भी सवाल उठाये।

अरवल में पत्रकारों से बात करते हुए जदयू विधायक ने कहा कि यदि पुलिस चाह जाये तो अपराध को तत्‍काल नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन खुद पुलिस पैसा लेकर शराब बिकवा रही है। मुख्‍यमंत्री की शराबबंदी योजना को पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। पुलिसवाले ही इसे फेल कर रहे हैं।

कुशवाहा ने पार्टी की नीतियों पर भी सवाल उठाये। युवा जदयू कमेटी गठन पर कहा कि जदयू को राजद न बनायें। नीतीश कुमार सभी वर्ग के सर्वमान्‍य नेता हैं। लेकिन कमेटी में अधिकांश लव-कुश समाज के लोगों को स्‍थान मिला है।

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए दो साल से अधिक हो चुका है। इसके बावजूद शराब बिकना जारी है। इसकी तस्‍करी की जा रही है। शराब तस्‍करी पैसे कमाने का आसान जरिया बन गया है। ऐसे में जदयू विधायक द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना काफी अहम बात है।

chat bot
आपका साथी