कुर्था व वंशी के शिथिल कर्मचारियों को हटाने का निर्देश

अरवल। जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में मंगलवार को आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 01:00 AM (IST)
कुर्था व वंशी के शिथिल कर्मचारियों को हटाने का निर्देश
कुर्था व वंशी के शिथिल कर्मचारियों को हटाने का निर्देश

अरवल। जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में मंगलवार को आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवहन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह तक 454 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 385.34 की वसूली कर 84.88 फीसद उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है। इसी प्रकार जिला निबंधन 59.10, सहकारिता विभाग 100,मत्स्य 26.34, विद्युत अवर प्रमंडल 29.56, वाणिज्यकर 17.46, खनन 96.65, माप तौल 81.05, राष्ट्रीय बचत 96.79 तथा राजस्व ¨सचाई अंलच द्वारा 4.03 फीसद उपलब्धि प्राप्त की है।जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने आन लाइन दाखिल खारिज की समीक्षा करते हुए कुर्था एवं वंशी अंचल के निष्पादन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिथिल कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया। भू लगान वसूली के तहत दिसंबर माह तक 27.81 फीसद उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त की तथा ड्राइव चलाकर राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आन लाइन भुगतान के माध्यम से 222 रैयत से 11 हजार 480 रुपए राजस्व की वसूली की गई। अभियान बसेरा के तहत महादलित, अनुसूचित जाति, बीसी-1,बसी-2सर्वेक्षित 1167 परिवारों के विरुद्ध 882 लोगों के बीच भूमि बंदोवस्ती किया गया। उन्होंने लंबित 285 लोगों को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार भूमि दाखिल देहानी, भूमि विवाद, निलाम पत्र वादों आदि की समीक्षा की गई तथा उचित निर्देश दिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों के साथ अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी