अपने उत्पादों को ऑनलाइन कर उद्यमी बढ़ाएं व्यवसाय

अरवल। समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों व उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 12:40 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 12:40 AM (IST)
अपने उत्पादों को ऑनलाइन कर उद्यमी बढ़ाएं व्यवसाय
अपने उत्पादों को ऑनलाइन कर उद्यमी बढ़ाएं व्यवसाय

अरवल। समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों व उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवा-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्?देश्य से सरकार कई योजनाएं संचालित कर रखी है। लेकिन जानकारी के अभाव में वे लोग उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपलोग गांव में जाकर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसे लेकर जागरूकता अभियान समेत अन्य कार्यक्रम संचालित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बेरोजगार युवकों को पशुपालन से संबंधित बकरी पालन एवं अंडा उत्पादन समेत अन्य कार्यों से जोड़ने का कार्य करें। इस मौके पर यूएएन लेयर पॉल्ट्री फॉर्म तेर्रा के संचालक ने बताया कि फिलहाल उसके पास अंडे देने वाली तीन हजार दो सौ मुर्गियां उपलब्ध है। वर्तमान समय में प्रत्येक दिन पांच हजार दो सौ अंडे का उत्पादन हो रहा है। लेकिन आर्थिक कमी के कारण फिलहाल मुर्गियों की संख्या नहीं बढ़ा पा रहे हैं। संचालक की समस्या को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए एलडीएम को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी तरह कुर्था के पैनाठी गांव में संचालित बकरी पालन फार्म के संचालक शाहिद अफजल ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर इस व्यवसाय को शुरू किया है लेकिन ऋण कम मिलने के कारण अपने व्यवसाय को विस्तार नहीं कर पा रहा है। इस पर डीएम ने एलडीएम को सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जो लोग इस तरह के व्यवसाय कर रहे हैं उनके हितों की रक्षा करना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने संचालकों को कहा कि आपलोग अपना ब्रांड बनाकर ऑनलाइन मार्के¨टग करें। ऑनलाइन मार्के¨टग करने में किसी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर भरपूर मदद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सकारात्मक पहल की गई तो बेरोजगारी तो दूर होगी ही लोगों का जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देकर इस जिले को एक अलग पहचान प्रदान करें। बैठक में पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार, एलडीएम प्रकाश चंद्र, संचालित उद्यमी के संचालकों के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी