अपनी मांगों को ले सरपंचों ने दिया धरना

अरवल। अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर सरपंचों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 11:35 PM (IST)
अपनी मांगों को ले सरपंचों ने दिया धरना
अपनी मांगों को ले सरपंचों ने दिया धरना

अरवल। अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर सरपंचों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना में सरपंचों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत सरपंच का चुनाव तो करा दिया गया है। लेकिन व्यवहार में हमलोगों के अधिकारों को लागू नहीं किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हमलोग सरकार से फरियाद करते रहे लेकिन अब आंदोलन के सिवा कोई दुसरा कोई रास्ता नहीं रह गया है। इस मौके पर सरकार से प्रति सरपंच बीस हजार रुपए मानदेय, उपसरपंच को दस हजार तथा पंच को पांच हजार रुपए दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिना सरपंच के अनुशंसा पर थाने में मामले दर्ज नहीं होनी चाहिए। प्रति माह जिलाधिकारी,बीडीओ तथा थानाध्यक्ष के साथ नियमित बैठक होनी चाहिए। ग्राम कचहरी का नियमित संचालन होना चाहिए। जिस ग्राम कचहरी में सचिव का पद खाली है वहां उसकी नियुक्ति होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यदि हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगे धारदार आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर नगीना खातुन, सुरजीत प्रसाद, मिथिलेश कुमार रंजन,दिवंती देवी, उदल पासवान, राजू भगत, अर्जून साव, सबीर खान समेत सभी सरपंच, उपसरपंच एवं पंच मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी