पहले मतदान तब जलपान का नारा किया बुलंद

अरवल। प्रखंड मुख्यालय से बस पड़ाव तक साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया गया। दर्जनों स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:06 PM (IST)
पहले मतदान तब जलपान का नारा किया बुलंद
पहले मतदान तब जलपान का नारा किया बुलंद

अरवल। प्रखंड मुख्यालय से बस पड़ाव तक साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक किया गया। दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राओं ने साइकिल में जागरुकता की तख्ती लगाए नारों के गूंज के बीच लोगों से वोट देने की अपील करते देखे गए। बीडीओ प्रभाकर कुमार ने साइकिल सवार जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है,सभी मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साइकिल रैली में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार, रंजीत कुमार,मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।

उधर वंशी प्रखंड मुख्यालय में किसान भवन से सोनभद्र तक दर्जनों साइकिल सवारों के जत्थे को बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,खुद पूरे रास्ते साइकिल सवारों को हौसला अफजाई करते रहे।उक्त अवसर पर बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को पूरी सुचिता के साथ मनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।हम विभिन्न जागरूकता माध्यमो से शत प्रतिशत मतदाताओं तक मतदान का संदेश भेजने की कोशिश कर रहे हैं।सभी मतदाताओं से अपील करते हैं कि शांति एवं सौहाद्र के वातावरण में बिना लोभ,लालच एवं किसी की बहकावे में न आकर अपने मन से मतदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी के द्वारा मतदान जरूरी है। प्रशासन गड़बड़ी करने वालों असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे हुए है। रैली के दौरान पहले मतदान तब जलपान आदि नारे गूंज रहे थे। जागरुकता रैली में बीडीओ के साथ नजीर मृत्यूंजय कुमार,वरीय लिपिक रणविजय कुमार,राजीव कुमार,निर्भय कुमार,ब्रजेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी