शांति व सद्भाव के साथ संपन्न हुआ दुर्गापूजा का त्योहार

अरवल। करपी एवं वंशी प्रखंड में हिदुओं का महत्वपूर्ण त्योहार विजयादशमी धूमधाम के साथ मनाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:49 PM (IST)
शांति व सद्भाव के साथ संपन्न हुआ दुर्गापूजा का त्योहार
शांति व सद्भाव के साथ संपन्न हुआ दुर्गापूजा का त्योहार

अरवल। करपी एवं वंशी प्रखंड में हिदुओं का महत्वपूर्ण त्योहार विजयादशमी धूमधाम के साथ मनाया गया। करपी ,शहर तेलपा, सोनभद्र, रोहाई,इमामगंज इत्यादि बाजारों में देवी दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई। जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की । इस बार तो दुर्गा पूजा के अवसर पर जहां श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ आराधना की वही पहले की तरह मेला बाजार नहीं लग पाया। कोरोना वायरस का असर साफ़ तौर पर देखा जा रहा था। विभिन्न पूजा पंडालों में अपेक्षाकृत काफी कम भीड़ थी। साथ ही साथ बाजार में भी काफी कम भीड़ देखे गए। पंडाल के निर्माण पर भई कोरोना का असर देखा गया। जहां भी पूजा पंडाल बनाए गए थे वहां से सावधानी बरतने की सूचना आयोजकों के द्वारा दी जा रही थी। सभी पंडालों में मास्क को अनिवार्य किया गया था। इन सबके बावजूद श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई अंतर नहीं देखा गया । सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पुनपुन नदी घाट एवं विभिन्न सरोवरों में किया गया। इस वर्ष कोरोना को देखते हुए कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।

chat bot
आपका साथी