जनता दरबार में डीएम ने सुनी 18 लोगों की फरियाद

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर 18लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 12:21 AM (IST)
जनता दरबार में डीएम ने सुनी 18 लोगों की फरियाद
जनता दरबार में डीएम ने सुनी 18 लोगों की फरियाद

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर 18लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे । अधिकांश मामले जमीनी विवाद,बिजली,शौचालय, वृद्धापेंशन, स्वाथ्य, आवास तथा राशन किरासन से संबंधित थे। कुर्था के कोदमरई पंचायत के सैदपुर गांव निवासी विष्णुदेव पंडित जिलाधिकारी के समक्ष परिवहन अनुदान नहीं मिलने की फरियाद लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के समक्ष कई बार अपनी बातें रखते रहे फिर भी समस्या का निदान नहीं हो सका। इसपर जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। इधर सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय पखरपुर में नवम वर्ग में नामांकन के लिए अकबरपुर तथा रानीपुर के कई ग्रामीण इस शिकायत को लेकर पहुंचे थे कि प्रधानाध्यापक द्वारा उनके बच्चों का नामांकन नहीं कराया जा रहा है। इसपर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। करपी प्रखंड के रामपुर गांव की पूजा कुमारी आंगनवाड़ी सेविका की बहाली में अनियमितता की शिकायत की फरियाद लगा रही थी। जिसपर डीपीओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। शहरतेलपा निवासी विश्वनाथ सिंह अपने खेत को कब्जा कर लिए जाने की फरियाद लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी तरह हसपुरा निवासी रामानुज सिंह भी जमीन को कब्जा कर लिए जाने की फरियाद लगा रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी