जल्द होगी इंजीनिय¨रग व डिग्री कॉलेज की स्थापना

जदयू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि 13 वर्ष से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में सरकार चला रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 05:35 PM (IST)
जल्द होगी इंजीनिय¨रग व डिग्री कॉलेज की स्थापना
जल्द होगी इंजीनिय¨रग व डिग्री कॉलेज की स्थापना

अरवल । जदयू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि 13 वर्ष से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जहां बिजली पहुंची वहीं शांति व सछ्वावना के साथ लोग रह रहे हैं। हर ओर कानून का राज है। उन्होंने कहा कि जिले में इंजीनियर, पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा डिग्री कॉलेज खोले जाने को लेकर सरकार संकल्पित है। जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही मुख्यमंत्री कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार काफी बेहतर काम कर रही है। कौशल विकास योजना के तहत लोगों को रोजगारोन्मुख शिक्षा उपलब्ध हो रही है।

chat bot
आपका साथी