भाकपा समर्थकों ने समारोह आयोजित कर मनाया स्थापना दिवस

अरवल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में पार्टी की 80वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:20 AM (IST)
भाकपा समर्थकों ने समारोह आयोजित कर मनाया स्थापना दिवस
भाकपा समर्थकों ने समारोह आयोजित कर मनाया स्थापना दिवस

अरवल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में पार्टी की 80वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। जिसकी शुरूआत कृष्णा सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन से किया गया। वर्षगांठ समारोह के लिए अध्यक्ष मंडल के रूप में रामचंद्र पाठक राम इकबाल सिंह एवं धीरेंद्र कुमार ने कार्य किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का स्वागत जिला मंत्री अरुण कुमार के द्वारा किया गया जबकि विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य सचिव जबार आलम के द्वारा की गई ।पार्टी के वयोवृद्ध नेता राम भवन सिंह, लाल बच्चा बाबू, लाल बहादुर पासवान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में बिहार राज्य सचिव ने कहा कि जब जब कम्युनिस्टों पर खतरा आएगा तब तब देश नाजुक दौर से गुजरी है। धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। राज्य कार्यकारणी सदस्य गिरिजा नंद सिंह ने कहा कि सांप्रदायिकता का जहर जहानाबाद में भी फैलाया गया है। कम्युनिस्ट को सांप्रदायिकता के खिलाफ बैचारिक संघर्ष करने को कहा। इस अवसर पर आफताब आलम, अधिवक्ता शैलेश कुमार, दीनानाथ शर्मा, लाल बहादुर पासवान, युगल किशोर शर्मा ने अपना विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी