दर्ज प्राथमिकी विधि सम्मत नहीं

अरवल। भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी ने चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी को पूर्वाग्रह से प्रेरित करार दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:25 AM (IST)
दर्ज प्राथमिकी विधि सम्मत नहीं
दर्ज प्राथमिकी विधि सम्मत नहीं

अरवल। भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी ने चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी को पूर्वाग्रह से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र देकर मामले की जांच कराते हुए सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के नोडल पदाधिकारी इंदू भूषण श्रीवास्तव पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि भाजपा द्वारा उम्मीवार का फोटो मेरे व्हाट्सप पर डाला गया था। इसी का आधार मानते हुए नोडल पदाधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में मुझसे 24 घंटे में स्पष्टीकरण भी पूछा गया था लेकिन डाक द्वारा पत्र चार दिन बाद प्राप्त हुआ था।

chat bot
आपका साथी