श्री बाबू के जयंती समारोह में अरवल की होगी बड़ी भागीदारी : रामजतन

अरवल। जहानाबाद के अब्दुलबारी नगर भवन में 21 अक्टूबर को प्रस्तावित श्रीकृष्ण जयंती समारोह को सफल बनाने आए पूर्व मंत्री व राजनीतिक चेतना फ्रंट के नेता प्रो. रामजतन सिन्हा ने तमाम जिलेवासियों से समारोह को सफल बनाने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:11 AM (IST)
श्री बाबू के जयंती समारोह में अरवल की होगी बड़ी भागीदारी : रामजतन
श्री बाबू के जयंती समारोह में अरवल की होगी बड़ी भागीदारी : रामजतन

अरवल। जहानाबाद के अब्दुलबारी नगर भवन में 21 अक्टूबर को प्रस्तावित श्रीकृष्ण जयंती समारोह को सफल बनाने आए पूर्व मंत्री व राजनीतिक चेतना फ्रंट के नेता प्रो. रामजतन सिन्हा ने तमाम जिलेवासियों से समारोह को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री व बिहार केशरी डा. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती समारोह में इस जिले के लोगों की बड़ी भागीदारी होनी चाहिए। प्रो. सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा अनन्य पुस्तक प्रेमी, कुशल प्रशासक, प्रखर एवं ओजस्वी वक्ता बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती समारोह 21 अक्टूबर को टाउन हॉल, जहानाबाद में आयोजित किया गया है। समारोह में अरवल के साथ ही गया, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद जिले के प्रमुख सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही जहानाबाद एवं अरवल जिले के सभी डिग्री इंटर माध्यमिक प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक गण को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अतरी, बेलागंज, टेकारी, ओबरा एवं गोह विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले सभी कालेज एवं विद्यालयों के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। श्री बाबू की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने अरवल जिले के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर राधा कांत शर्मा, पीयूष कुमार, जितेंद्र पटेल, बटेर सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी