अमावस्या को ले श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

भादो अमावस्या को लेकर रविवार को सोन नदी तट स्थित जनकपुर धाम में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। श्रद्धालु पहले सोन नदी में डुबकी लगाए उसके उपरांत मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 09:43 PM (IST)
अमावस्या को ले श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
अमावस्या को ले श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अरवल । भादो अमावस्या को लेकर रविवार को सोन नदी तट स्थित जनकपुर धाम में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। श्रद्धालु पहले सोन नदी में डुबकी लगाए उसके उपरांत मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान की पूजा और श्राद्ध आदि कर्मों के लिए कुश का संग्रह किया जाता है। इसलिए इसे कुशग्रहणी अमावस्या भी कहा जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन पूर्वजों के पूजा अर्चना का खास महत्व है। कुशाग्रहणी अमावस्या के दिन पूजा अर्चना करने से सभी पापों तथा कर्जों से छुटकारा मिलता है। इससे पितृ दोष से भी छुटकारा मिल जाता है। इस दिन दान करने से इच्छानुसार फल की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर वट वृक्ष की भी पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा के साथ की।

chat bot
आपका साथी