पंचायत चुनाव की रणभेरी बजने से उम्मीदवारों में उथल पुथल

शुरू हुआ पंचायतों में आरोप प्रत्यारोप का दौर। मतदाताओं को मिलने लगा है मान सम्मान। संसू र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 09:39 PM (IST)
पंचायत चुनाव की रणभेरी बजने से उम्मीदवारों में उथल पुथल
पंचायत चुनाव की रणभेरी बजने से उम्मीदवारों में उथल पुथल

शुरू हुआ पंचायतों में आरोप प्रत्यारोप का दौर।

मतदाताओं को मिलने लगा है मान सम्मान।

संसू, रानीगंज(अररिया): पंचायत चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही उम्मीदवारों में उथल पुथल मचा हुआ है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सबसे अपने आप को समाज का सच्चा सेवक साबित करने में जुट गया है। जिस मतदाताओं को कोई नहीं पूछ रहा था उनके घर नेताओं के द्वारा चाय की चुस्की लिया जा रहा है। खैर चुनाव के समय ही तो जनता भगवान की याद आती है। फिर चुनाव परिणाम के बाद वही भगवान फिर तिरस्कृत होते रहते हैं। निवर्तमान प्रतिनिधियों ने तो अपने अपने किये हुए कार्य को गिना रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि जो कार्य छूट गया है उसे आगे करेंगे साथ ही पांच वर्षों में अगर कोई गलती हुई हो तो माफ कर आगे विकास करने का मौका दीजिए। वहीं नए प्रत्याशी व पूर्व प्रत्याशी अपने को सबसे अच्छा और निवर्तमान जनप्रतिनिधियों की खामी को गिनाने में लगे हुए हैं। खैर अब तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि किसके सर सेहरा बंधता है। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण में पंचायत होने की अधिसूचना जारी किया गया है। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के 32 पंचायतों में से 30 पंचायतों में पंचायत चुनाव होना है और हसनपुर तथा बरबन्ना पंचायत को नगर पंचायत घोषित किए जाने के कारण उनका चुनाव नहीं कराया जा रहा है। 15 सितंबर को प्रपत्र 5 में सूचना प्रकाशन, 16 सितंबर से नाम निर्देशन की तिथि प्रारंभ, 22 सितंबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 25 सितंबर को संवीक्षा की अंतिम तिथि, 27 सितंबर को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि तथा प्रतीक आवंटित, 08 अक्टूबर को मतदान की तिथि तथा 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मतगणना किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी