आंधी तूफान ने मचाई तबाही

अररिया। शुक्रवार की देर रात आयी तेज आंधी के साथ साथ मूसलाधार बारिश ने प्रखंड क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 12:03 AM (IST)
आंधी तूफान ने मचाई तबाही
आंधी तूफान ने मचाई तबाही

अररिया। शुक्रवार की देर रात आयी तेज आंधी के साथ साथ मूसलाधार बारिश ने प्रखंड क्षेत्र में जमकर तबाही मचायी । तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने एक तरफ खेत में लगप मक्के की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया। वहीं दूसरी तरफ तैयार मक्का जो किसान द्वारा सुखाने के लिए मैदान खलिहान में रखा था उसे भी मूसलाधार बारिश ने भारी क्षति पहुंचाया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में घास फूस व टीना की छत्ती वाले घरों को भी कहीं उड़ा ले गया तो कहीं तोड़ मरोड़ कर धराशायी कर दिया । इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित डहुआबाड़ी जाने वाली सड़क पर बना कुर्साकांटा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो मुश्ताक अली का फेबर ब्लॉक परिसर का दीवाल धराशायी हो गया । उन्होंने बताया कि दीवाल गिरने से हजारों की संख्या में तैयार फेबर ब्लॉक ईंट क्षतिग्रस्त हो गया । वहीं कुआड़ी कुर्साकांटा मार्ग पर शिशाबाड़ी पुला के निकट सड़क किनारे हाल के दिनों में बनाया चमनलाल मंडल का टीना का छत्ती वाला घर को आंधी ने दूर उड़ा ले गया तो टाटी को तोड़ मरोड़ कर धराशायी कर दिया । आंधी ने बिजली के तार व पोल को अपना शिकार बना लिया । जिससे प्रखंड क्षेत्र अंधेरे में रहने को विवश है । लगातार आ रही आंधी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशान रहे तो ग्रामीण क्षेत्रों में घास फूस व टीना का छत वाला घर को क्षतिग्रस्त कर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर कर दिया । चर्चा जोरों पर है कि लगता है प्रकृति पूर्ण रूप से प्रतिकूल परिस्थितियों में लाकर आमजनों को खड़ा कर दिया है ।जहां लोग कोविड- 19 को लेकर महीनों से अपने घरों में रहने को विवश हैं तो ऊपर से आंधी तूफान के साथ साथ बेमौसम बरसात ने रही सही कसर पूर्ण कर रहा है ।

chat bot
आपका साथी