डीएम ने की कोरोना जांच प्रक्रिया की समीक्षा

अररिया। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:13 PM (IST)
डीएम ने की कोरोना जांच प्रक्रिया की समीक्षा
डीएम ने की कोरोना जांच प्रक्रिया की समीक्षा

अररिया। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम के साथ डीपीएम रेहान असरफ, रानीगंज बीडीओ अरविद कुमार, सीओ रमन कुमार सिंह व अन्य अधिकारी साथ में थे। इस दौरान डीएम ने रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईपी सिंह से कोरोना की जांच प्रक्रिया के बारे में जाना। इसके बाद डीएम व सभी अधिकारियों का जत्था रानीगंज के हसनपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार में रानीगंज रेफरल अस्पताल की ओर से लगाये गए कोरोना जांच कैंप का निरीक्षण किया। वहां से धामा पंचायत में कोरोना जांच कैंप पहुंचे। धामा में हो रहे कोरोना की जांच को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर डीएम ने कहा कि बुधवार को पूरे जिले के अलग अलग प्रखंडों में एंटीजन किट से हो रहे कोरोना जांच केंद्र का निरीक्षण के लिए टीम गठित किया गया है। रैपिड एंटीजन किट से हो रहे कोरोना की जांच की प्रकिया की स्थिति का निरीक्षण किया गया है। संबंधित अधिकारियों को जांच में कोई भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। जो भी जांच का लक्ष्य है उसे हर हाल में पूरा करना है। डीएम ने कहा कि रानीगंज प्रखंड में 11 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसकी रखरखाव व निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व सीओ करेंगे। वहीं डीएम ने बताया कि हम दो कंटेनमेंट जोन के रखरखाव का निरीक्षण करने जा रहे हैं। समीक्षा के दौरान डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया तथा जांच प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का चैन तोड़ने के लिए शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करें, बिना मास्क के घर से बिल्कुल बाहर न निकलें। जब बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें।

chat bot
आपका साथी