एनएफ रेलवे की टीम ने अररिया गलगलिया रेल परियोजना का लिया जायजा

अररिया गलगलिया प्रस्तावित रेल परियोजना कार्य को गति देने के लिए एनएफ रेलवे मालीगांव के चीफ इंजीनियर एमएस मीणा व अन्य ने मंगलवार को अररिया पहुंचकर सांसद तसलीमउद्दीन के साथ समीक्षा बैठक की। चीफ इंजीनियर मीणा ने अररिया गलगलिया रेल परियोजना का काम जल्द शुरू कराने का आश्वासन सांसद को दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 11:09 PM (IST)
एनएफ रेलवे की टीम ने अररिया गलगलिया रेल परियोजना का लिया जायजा
एनएफ रेलवे की टीम ने अररिया गलगलिया रेल परियोजना का लिया जायजा

अररिया। अररिया गलगलिया प्रस्तावित रेल परियोजना कार्य को गति देने के लिए एनएफ रेलवे मालीगांव के चीफ इंजीनियर एमएस मीणा व अन्य ने मंगलवार को अररिया पहुंचकर सांसद तसलीमउद्दीन के साथ समीक्षा बैठक की। चीफ इंजीनियर मीणा ने अररिया गलगलिया रेल परियोजना का काम जल्द शुरू कराने का आश्वासन सांसद को दी। सांसद तसलीमउद्दीन ने कहा कि जब भी रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू हो तो अररिया से हो क्योंकि रेलवे के मामले में अररिया जिले का उत्तरी इलाका दशकों से वंचित रहा है। इस कारण इस क्षेत्र का विकास संतोषजनक नहीं हो सका। सांसद ने एनएफ रेलवे की टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य अभियंता से कहा कि अररिया सुपौल रेल परियोजना का भी शुभारंभ भी अररिया से तथा जलालगढ़ किशनगंज रेल लाइन की शुरूआत जलालगढ़ से कराया जाय। सांसद ने कहा कि उक्त रेल परियोजना को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से अररिया को करीब 465 करोड़ तथा किशनगंज जिला को करीब छह सौ करोड़ रूपये आवंटित कर दिया गया है। सांसद ने कहा कि रेलवे के विकास में सीमांचल का इलाके पर कम ध्यान दिया गया जिससे यहां रोजगार की कमी और पिछड़ापन रह गया। जबकि यहां के लोग काफी मेहनती हैं। सांसद ने बताया कि वे करीब एक दशक से रेल परियोजना को लेकर सभी रेल मंत्रियों से मिलते रहे हैं। मौके पर मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गणेश अग्रवाल, किशुन भगत, शमशाद आलम, मुरली गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी