छठ घाट जाने वाली सड़क जर्जर सड़क

अररिया। नरपतगंज प्रखंड में इस बार भी जर्जर एवं जोखिम भरे रास्ते से छठ घाट तक का सफर तय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 01:43 AM (IST)
छठ घाट जाने वाली सड़क जर्जर सड़क
छठ घाट जाने वाली सड़क जर्जर सड़क

अररिया। नरपतगंज प्रखंड में इस बार भी जर्जर एवं जोखिम भरे रास्ते से छठ घाट तक का सफर तय करेंगे छठ व्रती। नरपतगंज प्रखंड के कोशी, सुरसर नदी, खरहा नदी, बूढ़ी नदी, जेबीसी नहर एवं हैय्या नदी तक पहुंचने का रास्ता कई सालों से जर्जर है। पिछले वर्ष आई बाढ़ के बाद कुछ सड़कें पूरी तरह टूट कर बड़े गड्ढे के रूप में तब्दील है तो कुछ सड़कों पर ईट एवं अलकतरा का नामोनिशान नहीं है। इस सड़कों से भारी डाला को माथे पर ले जाना भी मुश्किल है जो लोग घर से दंड प्रणाम करते हुए घाट तक पहुंचते हैं उन लोगों का सड़क देखकर अभी से हीं कलेजा कांप रहा है। अररिया जिला प्रशासन की ओर से मिट्टी को सड़कों पर गिराकर प्लेन नहीं किया गया। कभी इस रास्तों पर वाहन सरपट दौड़ते थे आज वही वाहन हिचकोले खाते नजर आते हैं। क्षेत्र के ग्रामीण धनंजय यादव, कैलाश ठाकुर, रॉकी ठाकुर, निरंजन झा, अरुण ¨सह, सुभाष यादव, संतोष यादव, वीरेंद्र यादव, उज्ज्वल यादव, अजय कुमार, कलानंद राम, चंद्रकिशोर यादव, अनिल यादव आदि ने जिला प्रशासन से छठ महापर्व के मद्दे नजर इन टूटे-फूटे रास्ते पर मिट्टी भरवा कर प्लेन करवाने की मांग की है । ताकि छठ व्रती को सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी