मतदान कल, सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की आठ कंपनियां तैनात

अररियाल जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव कर्मि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 12:30 AM (IST)
मतदान कल, सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की आठ कंपनियां तैनात
मतदान कल, सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की आठ कंपनियां तैनात

अररियाल जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव कर्मियों को बूथों की ओर रवाना कर दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान कराया जाएगा। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सभी बूथों पर किए गए हैं । मतदान के दिन शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था का अनुमान इससे लगाई जा सकता है कि चप्पे- चप्पे में सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। आठ कंपनी को चुनाव कार्य में लगाए गए हैं। बूथों पर नौ बूथों पर लाइव बेवकास्ट होगा। ¨पक बूथ की कोई व्यवस्था इस बार नहीं है। बूथों पर गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरे विधानसभा में करीब 101 वेनरेबुल तथा 194 क्रिटिकल बूथ बनाए गए हैं। बूथ लुटेरों को देखते ही खोली मार देने का आदेश दिया गया है। - जोकीहाट उपचुनाव में आठ कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जिसमें बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपी, एसएसबी सहित बिहार पुलिस के भी जवान शामिल हैं। शनिवार को आब्जर्रवर जे मुरली, एडीएम आमोद शरण, एसडीओ प्रशांत कुमार , वरीय प्रभारी शंभू कुमार, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार आदि ने जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर चुनाव कार्यो के तैयारी का जायजा लिए और चुनाव कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। धूप और बारिश से सुरक्षा को लेकर सेड की व्यवस्था वोटरों के धूप और वारिस को देखते हुए 48 बूथों पर सेड लगाए गएं हैं। बीडीओ ने बताया कि बूथों पर कोई दिव्यांग, बुजुर्ग या गर्भवती महिलाएं वोट डालने पहुंचाती हैं तो प्राथमिकता के आधार पर उनको वोट डालने दिए जाने का प्रावधान किया गया है। सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय व बिजली की व्यवस्था की गई है। दिव्यागों के लिए रैंप की सुविधा की गई है।

chat bot
आपका साथी