घरों में ही रहकर अदा करें नमाज

अररिया। कोरोना संकट में लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज पढ़ें और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 11:53 PM (IST)
घरों में ही रहकर अदा करें नमाज
घरों में ही रहकर अदा करें नमाज

अररिया। कोरोना संकट में लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज पढ़ें और तमाम आफत से महफूज रखने के लिए अल्लाह से दुआ करें। उक्त संदेश लोगो मे देते हुए शनिवार को मुहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी एवं अहले सुन्नत जामा मस्जिद जुम्मन चौक के मौलाना असलम जमाली ने कही है। उन्होंने कहा कि हुकूमत ए हिद के तरफ से 24 मार्च से लोग डाउन लगाया गया है। जिसे बढ़ाकर 31 मई तक किया गया है। इस दौरान तमाम धार्मिक स्थलों पर पाबंदी है। जिसे सभी मुसलमानों को पालन करना लाजमी है। उन्होंने कहा कि हजरत अपने घर में ही नमाज अदा करें। नफ नमाज मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा के बाद पढ़ा जाएगा। जिसे सभी मर्द औरत और बच्चे अपने घरों में हीं पढ़ सकते हैं। इसे चार रिकत पढ़ा जाना है। जिसे दो दो रिकत में भी पढ़ा जा सकता है। प्रधान महासचिव ने कहा कि पूरा विश्व इस समय त्राहिमाम है। कई लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। ऐसे कठिन समय में लोग अपने घरों में नमाज अदा करते हुए कोरोना बीमारी से पीड़ित मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो और पूरा भारत इस बीमारी से मुक्त हो दुआ करे। उन्होंने कहा कि दुआ में ताकत होती है दुआ से जल्द ही या बीमारी पूरा देश से खत्म होगा। लोगों में अमन शांति कायम होगी। इस मौके पर जाबिर अंसारी, बेलाल अली, शमशेर भाई एनुल, मौलाना सराफत हुसैन, समसुल अंसारी, अहमद अहद, इसुफ सेक्रेटरी साहब सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी