Caste Census in Bihar: ना छूटे एक भी परिवार, अररिया में चल रही अधिकारियों की मीटिंग

Caste Census in Bihar- बिहार में जाति आधारित जनगणना कराए जाने के निर्णय पर अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं। कई दिशा-निर्देश दिए चा रहे हैं। कोई भी परिवार छूटे नहीं इस प्रमुख बिंदु पर जोर दिया जा रहा है।

By Anil Kumar TripathiEdited By: Publish:Wed, 02 Nov 2022 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 02 Nov 2022 05:10 PM (IST)
Caste Census in Bihar: ना छूटे एक भी परिवार, अररिया में चल रही अधिकारियों की मीटिंग
Caste Census in Bihar- अधिकारी कर रहे बैठक।

संवाद सूत्र, सिकटी,(अररिया): Caste Census in Bihar- बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित गणना कराए जाने के निर्देश के आलोक में प्रखंड के भिरभिरी पंचायत के वार्ड सदस्यों, विकास मित्र, टोला सेवक तथा कचहरी सचिवों की एक बैठक आयोजित की गई। सभाभवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने की। समीक्षा बैठक में वार्ड की चौहद्दी एवं सीमांकन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वार्ड के गांवों में एक भी परिवार छूटे नहीं इसको लेकर सख्त हिदायत दी गई।

बीडीओ ने कहा कि सीमांकन का आरंभ उत्तर-पश्चिम दिशा से किया जाना है। सीमांकन के प्रारंभिक बिंदुओं में परिवार के मुखिया का नाम, मंदिर-मस्जिद या मुख्य सड़क को अंकित करना सुनिश्चित किया गया है। बैठक में सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में अनुमानित 700 जनसंख्या के आधार पर प्रगणक ब्लॉक के चौहद्दी का निर्धारण किए जाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं दिए गए प्रपत्र के आधार पर रिपोर्ट समर्पित करने की बात कही। सभा भवन में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि लोगों की गिनती वार्ड स्तर पर की जाएगी। इसके लिए पहले घरों की गिनती होगी और उसका संख्याकरण भी किया जाएगा। एक प्रगणक पर 700 लोगों की गिनती की जिम्मेवारी होगी। मौके पर राजस्व अधिकारी सौरभ अभिषेक, बीसी रमण कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार सिंह, बीएलओ पर्यवेक्षक पंकज कुमार मंडल, मायाचन्द चौधरी, महेंद्र मंडल, कचहरी सचिव बुद्धन सादा सहित सभी वार्ड सदस्य तथा विकास मित्र शामिल रहे।

सिकटी में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के स्थल का शिलान्यास

सिकटी प्रखंड के 14 पंचायतों में प्राथमिकता के आधार कचरा निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण कार्य को गति दी जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत स्तर पर घर-घर कचरा उठाव व उसके निस्तारण के लिए योजना के तहत पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाना है। इसी के तहत बुधवार को सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर में स्वच्छ भारत अभियान ओडीएफ फेज 2 ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए चयनित भूमि पर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर, मुखिया प्रदीप कुमार झा तथा प्रखंड समन्वयक रमण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात भूमि पूजन कर बीडीओ ने निर्माण स्थल की नींव रखी।

chat bot
आपका साथी