समाज कल्याण विभाग वितरित किया कंबल व इनर

अररिया। मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अररिय

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 09:03 PM (IST)
समाज कल्याण विभाग वितरित किया कंबल व इनर
समाज कल्याण विभाग वितरित किया कंबल व इनर

अररिया। मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी के विभिन्न स्थानों पर भिक्षुओं के बीच कंबल व इनर का विरतण किया गया। इनमें अधिकांश ऐसे भिक्षु शामिल थे,जिनका सर्वे पूर्व में विभाग द्वारा कराया गया था। सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार ने बताया कि सरकार भिक्षुओं की वृत्ति निवारण के लिए बहुत जल्द शांति व सेवा कुटीर योजना चलाने जा रही है।

272 भिक्षुओं को मिला कंबल-इनर

जिला प्रबंधक विजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी के विभिन्न स्थानों व रेलवे स्टेशन पर 272 भिक्षुओं के बीच कंबल व इंनर का वितरण किया गया है। जिसमें 154 को कंबल तथा 118 भिक्षुओं को गर्म इनर दिया गया। उन्होंने कहा कि सहायक निर्देशक के नेतृत्व में अररिया फिर बस्ती व फारिबसगंज बुनियाद केंद्र पर 56 भिक्षुओं के बीच वितरण किया गया है। जबकि इससे पूर्व ढोल बज्जा, हड़िया बाड़ा, फारबिसगंज रेलवे स्टेशन, बुनियादी केंद्र, नरपतगंज व जोगबनी आदि स्थानों में वितरण किया गया। इन भिक्षुओं का पूर्व में सर्वे किया गया था। मौके पर नगर परिषद उप पार्षद गौतम साह, डा. एमएच अली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी