फारबिसगंज में कोरोना पॉजिटिव हुई छह साल की बच्ची, प्रशासन ने इलाका किया सील

अररिया। फारबिसगंज में शनिवार को छह साल की बच्ची के कोरोना पॉजिटिव हो गई। छोटी ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:10 AM (IST)
फारबिसगंज में कोरोना पॉजिटिव हुई छह साल की बच्ची, प्रशासन ने इलाका किया सील
फारबिसगंज में कोरोना पॉजिटिव हुई छह साल की बच्ची, प्रशासन ने इलाका किया सील

अररिया। फारबिसगंज में शनिवार को छह साल की बच्ची के कोरोना पॉजिटिव हो गई।

छोटी बच्ची के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा रहा। एसीएमओ डॉ सीपी मंडल के साथ नगर परिषद के कार्यपालक दीपक कुमार ने पॉजिटिव बच्चे के इलाके में पहुंचकर पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। नगर परिषद प्रशासन के द्वारा तीन वार्ड क्रमश: 15, 16 एवं 20 को जोड़ने वाली सड़क मार्ग को सील कर दिया गया है। प्रशासन के द्वारा बिरवान चौक से होकर गुजरने वाली सड़कों को पूरी तरह से बैरिकेडिग करके सील किया गया है। बताया जाता है कि बच्ची के संग उसके माता-पिता को नेपाल जाना था। जिसको लेकर उनके द्वारा कोरोना का जांच कराया गया था। कोरोना जांच में सभी की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, वहीं बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। नप के ईओ दीपक कुमार ने कहा कि इलाके में पॉजिटिव केस मिलने के बाद निर्देशानुसार इलाके को कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बैरिकेटिग करते हुए इलाके को सील किया गया है। वहीं लोगों की जरूरत के सामान के लिए प्रशासन के द्वारा आपूर्तिकर्ता की लिस्ट भी जारी की गई है। आपूर्तिकर्ता के द्वारा सामान लोगों को घर के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की सहायता राशन, दूध, दवा इत्यादि की जरूरत होने पर फोन करके प्राप्त किया जा सके। इस मौके पर बीडीओ अमित आनंद, डीपीएम रेहान अशरफ, डा. मोइन आलम, डा. संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी