अस्पताल कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी करते धराया

अररिया। रेफरल अस्पताल जोकीहाट के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी कर रहे तीन लोगों मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 01:52 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 01:52 AM (IST)
अस्पताल कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी करते धराया
अस्पताल कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी करते धराया

अररिया। रेफरल अस्पताल जोकीहाट के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी कर रहे तीन लोगों में से एक को अस्पताल कर्मियों की मदद से शुक्रवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि दो लोग भागने में सफल रहे। पकड़ा गया युवक को मो मुर्तजा, ग्राम थपकोल, थाना जोकीहाट को अस्पताल कर्मियों ने रेफरल प्रभारी डॉ. जावेद आलम के निर्देश पर जोकीहाट पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेफरल अस्पताल के आयुष चिकित्सक डॉ. ललन कुमार साह के आवेदन पर जोकीहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डॉक्टर द्वारा सौंपे आवेदन के अनुसार सुबह सात बजे अस्पताल परिसर में कुछ लोग हल्ला कर रहे थे । हल्ला सुनकर डाक्टर ललन साह बाहर आए तो देखा कि अस्पताल के कार्यालय का ताला तोड़कर तीन लोग घूस कर गोदरेज तोड रहा है। अस्पताल कर्मियों के सहयोग से एक को भागते हुए पकड लिया गया जबकि दो भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये आरोपित मो मुर्तजा हैं जबकि भागे हुए दो आरोपितों में रेहान तथा मसूद दोनों ग्राम थपकोल, थाना जोकीहाट के निवासी हैं। चिकित्सक ने बताया कि ये तीनों अपाचे मोटरसाइकिल नंबर- बीआर 37एफ 7866 से अस्पताल परिसर में आया था। पकडाए आरोपित के मुंह से शराब की महक आ रही थी। डा ने बताया कि चोरी के दौरान आरोपितों ने कुछ आवश्यक कागजातों को भी नुकसान पहुंचाया है। पकडाए गये आरोपित को अपाचे मोटरसाइकिल के साथ जोकीहाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। रेफरल प्रभारी डा जावेद आलम ने बताया कि आरोपितों में एक अस्पताल कर्मी के पुत्र भी शामिल हैं। जोकीहाट थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी