उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

संसू अररिया अररिया में दो जगहों पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:08 AM (IST)
उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

संसू, अररिया: अररिया में दो जगहों पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसमें हड़ियाबाड़ा 4369. 68लीटर व

लहटोरा गांव के समीप1052 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मिली जानकारी क अनुसार पटना मद्यनिषेध इकाई की टीम व नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप बुधवार की देर संध्या नगर थाना क्षेत्र के लहटोरा गांव के समीप एक ट्रक के अन्दर बने तहखाने से विभिन्न ब्रांडों की 1052 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस टीम को चकमा देकर चालक फरार हो गया। जबकि सह चालक समस्तीपुर निवासी राम केवल प्रसाद को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार सह चालक से कहां व किसके कहने पर ये शराब की खेप ले जाया जा रहा है कि पूछताछ चल रही है। दूसरी ओर गुरुवार को अररिया उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हड़ियाबाड़ा टोल प्लाजा पर एक भूसा लदे 12 चक्का ट्रक संख्या एम एच 46 एफ47 58 से 4369. 68 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब बंगाल से हाईवे के रास्ते आ रही थी जिसे अररिया के हरिया बारा टोल प्लाजा पर जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक यूपी राज के फैजाबाद जिला के सेवई थाना क्षेत्र के कुशहरी निवासी अब्दुल कलाम व बाराबंकी जिला के मसौली थाना क्षेत्र के बाराबंकी निवासी अनीश को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी