वायरल वीडियो मामले में डीएओ के साथ कृषि समन्वयक पर भी होगी कार्रवाई

अररिया। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ-साथ कृषि समन्वयक राजीव कुमार पर चौकीदार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 06:09 AM (IST)
वायरल वीडियो मामले में डीएओ के साथ कृषि समन्वयक पर भी होगी कार्रवाई
वायरल वीडियो मामले में डीएओ के साथ कृषि समन्वयक पर भी होगी कार्रवाई

अररिया। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ-साथ कृषि समन्वयक राजीव कुमार पर चौकीदार से उठक बैठक करवाने वाले वीडियो वायरल मामले में कार्रवाई होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो डीएम के गोपनीय कार्यालय में देर रात 12 बजे तक हुई मंथन के बाद वीडियो वायरल मामले में एएसआइ गोविद सिंह, डीएओ मनोज कुमार व कृषि समन्वयक राजीव कुमार को दोषी माना गया है। सूत्रों का कहना है कि समन्वयक ने डीएओ को लिखित शिकायत थी कि अमुख जगह उन्हें जांच के नाम पर रोककर रुपये लिया गया। जांच में उक्त कृषि विभाग के कर्मी को दोषी मानते हुए उसपर भी कार्रवाई तय है। वहीं डीएओ को जांच टीम ने साफ तौर पर कहा कि उनके कर्मी से पैसे लेने की शिकायत थी तो इस मामले की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को देने के बदले स्वयं वहां जाना भी एक अपराध ही है इतना ही नहीं उनके सामने उठक बैठक करते हुए वीडियो साफ दिख रहा है। इससे पहले दिनभर चौकीदार गणेश ततमा, बीएओ, कृषि समन्वयक से कई बार मामले में अलग अलग पूछताछ की गई। इतना ही नहीं बैरगाछी में चौकीदार और डीएओ को आमने सामने एक साथ बैठाकर भी जांच करने वाले डीडीसी मनोज कुमार व पुष्कर कुमार ने मामले के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कई दौर में डीएम-एसपी आदि ने भी चौकीदार व कृषि पदाधिकारी से मामले के संबंध में जानकारी ली। सूत्रों की माने तो इस मामले में तीनों को दोषी मानते हुए डीजीपी व सरकार के पास रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं इस पूरे प्रकरण में अपने आप को बचाने के लिए डीएओ ने मंगलवार को जब बेलवा पुल के समीप वीडियो बनाने वाले अपने कर्मी से वीडियो की मांग की तो उसने डर से वीडियो डिलिट करने की बात कही। बाद में काफी मशक्कत के बाद वीडियो को रिकवर किया गया और उसका दूसरा भाग वायरल करावाया भी हुआ है। जिसमें जिला निबंधन परामर्श केंद्र के प्रबंधक उसी केंद्र पर पुलिसकर्मियों को नसीहत देते दिख रहे हैं। हालांकि अब इस मामले में एएसआइ पर कार्रवाई हो चुकी है तो सोशल साइट पर डीएओ पर कार्रवाई की बात तेजी से चल रही है। हालांकि इस मामले में बात करने के लिए अररिया के डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी धूरत शायली फोन रिसीव ही नहीं कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी