दो पक्षों में मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी

संसू.कुर्साकांटा (अररिया) कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:12 AM (IST)
दो पक्षों में मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी
दो पक्षों में मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी

संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या आठ बखरी में पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। बखरी निवासी देवकी देवी पति कामेश्वर यादव द्वारा इस मारपीट मामले में कांड संख्या 333/19 के तहत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार शानिवार को 11 बजे पूर्वाहन रंजना देवी पति मुनेश्वर यादव द्वारा अपने आंगन से काफी अभद्र गाली गलौज करने लगे। मना करने पर रामेश्वर यादव पिता गौरी यादव, रंजना देवी पति मुनेश्वर यादव व मालती देवी पति रामेश्वर यादव लाठी डंडे से गाली गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया। उन्होंने बताया कि मारपीट के क्रम में आरोपियों द्वारा गले के चांदी का चेन, नाक का सोने का नकमुन्नी छीन लिया गया । उन्होंने बताया कि मारपीट के क्रम में शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुये तो घायलों को पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया । जहां से डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत मरीजों की गंभीर स्थिति देखते हुये सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया । वहीं दूसरे पक्ष के रंजना देवी पति मुनेश्वर यादव कमलदाहा वार्ड संख्या आठ निवासी द्वारा कुर्साकांटा थाना में गाली गलौज, मारपीट छिनछोर को लेकर तीन लोगों के विरुद्ध कांड सख्या 334/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार देवकी देवी पति कामेश्वर यादव द्वारा पूर्व में विवाद हुआ था। जिसका समाधान भी हो गया । लेकिन शनिवार को देवकी देवी का बकरी का बच्चा किसी कारण से मर गया । इसी बात को लेकर वह अपने आंगन में अश्लील गाली गलौज बोलने लगी । गाली गलौज देने से मना करने पर कामेश्वर यादव पिता गौरी यादव व कल्पना कुमारी पिता कामेश्वर यादव व उनकी पत्नी देवी देवी सभी बाल पकड़ कर नीचे गिरा दिया और लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया गया । उन्होंने बताया कि मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इसी क्रम में आरोपियों द्वारा गले का चांदी का चेन कीमत दो हजार चांदी का पायल मूल्य लगभग 3 हजार छीन लिया गया ।उन्होंने बताया कि शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुये तो जान बची । उन्होंने बताया कि मारपीट में घायल लोगों को पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुये सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी