एटीएम बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी

संसू.बथनाहा(अररिया) बथनाहा एवं सोनापुर बाजार में एकमात्र एसबीआइ एटीएम मौजूद है। मगर व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:18 AM (IST)
एटीएम बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी
एटीएम बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी

संसू.,बथनाहा,(अररिया): बथनाहा एवं सोनापुर बाजार में एकमात्र एसबीआइ एटीएम मौजूद है। मगर वह भी विगत एक महीना से काम नहीं कर रहा है जिसके कारण स्थानीय उपभोक्ताओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे स्थानीय उपभोक्ता एवं व्यवसायियों के बीच आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को एटीएम से रुपये की निकासी करने आए उपभोक्ताओं को राशि की निकासी नहीं होने से लोगों ने बैंक एवं एटीएम प्रबंधन के विरुद्ध काफी आक्रोश एवं नाराजगी व्यक्त की गई। इस बाबत स्थानीय व्यवसायी एवं पूर्व सैनिक जितेंद्र साह, अनिल गुप्ता, मिठू सोनी,अजय, अनिल आदि ने बताया कि करीब एक महीना से दोनों एटीएम से रुपये की निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों को एटीएम से रुपये निकालने के लिए फारबिसगंज जाना पड़ रहा है जिससे समय की बर्बादी और परेशानी बढ़ गयी है। व्यवसायी एवं पूर्व सैनिक जितेंद्र साह ने बताया कि लोग एटीएम बन्द रहने के कारण फारबिसगंज या जोगबनी जाकर रुपये की निकासी करते हैं। रूपये की कमी के कारण लोग स्थानीय बाजार में खरीदारी नहीं कर पाते हैं जिससे छोटे दुकानदारों को रोजगार की समस्या पैदा हो गई है। साथ ही दुकानों की बिक्री घट गयी है। उन्होंने इस मामले में बैंक प्रबंधन से एटीएम की सुविधा जल्द बहाल करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी