फारबिसगंज कॉलेज में शुरू हुआ तीन दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप

संवाद सूत्र.फारबिसगंज(अररिया) फारबिसगंज कॉलेज मैदान में रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:10 AM (IST)
फारबिसगंज कॉलेज में शुरू हुआ तीन दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप
फारबिसगंज कॉलेज में शुरू हुआ तीन दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप

संवाद सूत्र.,फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज कॉलेज मैदान में रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत 16 महाविद्यालय के तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी एवं प्राचार्य डा. पीके मल्लिक ने मशाल जलाकर की। मौके पर बड़ी संख्या में एथलेटिक्स खेलकूद को देखने के लिए लोगों की भीड़ कॉलेज मैदान परिसर में उमड़ पड़ी थी। खेल की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के द्वारा प्रतिज्ञा लिया गया। इसके बाद चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं अपने अपने कॉलेज के बैनर के साथ कॉलेज मैदान का भ्रमण करते खेल प्रेमियों के बीच उपस्थित हुए। खेल की शुरुआत 200 मीटर की बालिका दौर से की गई।विधायक केसरी ने छात्र छात्राओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि इस आयोजन से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे आगे चलकर अवश्य ही राज्य एवं देश स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए अपने समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कॉलेज में सड़क निर्माण अपने फंड से कराने की भी घोषणा की। मौके पर एथलेटिक्स आयोजन के अध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ पीके मलिक ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के 16 कॉलेज के 143 छात्र एवं छात्राएं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। तीन दिवसीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता है। जिसमें 16 प्रकार के खेल का आयोजन होगा और छात्र एवं छात्राएं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर छात्र एवं छात्राओं में उत्साह का माहौल है। मौके पर पूर्णिया विवि खेल प्रभारी अमीरुल खान, आयोजन सचिव अनिल कुमार, सहसंयोजक डा. सुरेश नायक, डा. जीएल राय, डा. एसएस झा, मनोज कुमार, विवि गोल्ड मेडलिस्ट फारुख आजम, सुनील मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज झा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी