हनुमान महोत्सव पर गायकों के भजन सुन झूम उठे दर्शक

संसू.फारबिसगंज (अररिया) शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को स्थानीय बालाजी भजन मंडली द्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:17 AM (IST)
हनुमान महोत्सव पर गायकों के भजन सुन झूम उठे दर्शक
हनुमान महोत्सव पर गायकों के भजन सुन झूम उठे दर्शक

संसू.,फारबिसगंज (अररिया): शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को स्थानीय बालाजी भजन मंडली द्वारा 26 वीं हनुमान महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह महोत्सव सुल्तान पोखर रोड निवासी भीम जी अग्रवाल प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें कटिहार के लोकप्रिय भजन गायक नीरज कुमार एवं स्थानीय गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। इस भक्तिमय अनुष्ठान में बाबा बजरंगबली का अनुपम भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योति, 56 भोग, रात्रि जागरण, बाबा की आराधना, अर्चना वंदना आदि से संपुष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक सुंदरकांड पाठ से की गई। जबकि भजनों की शुरुआत भजन गायक सुमन ठाकुर के द्वारा गणेश वंदना, हनुमान चालीसा कीर्तन से किया गया। फिर स्थानीय भजन गायक जीत जितेंद्र ने नरसिंह बाबा के भजन, श्रृंगार चौखो लागे दरबार चौखो लागे, सुनलो ओ बाबा अर्जी हमारी तारों न तारो ये है मर्जी तुम्हारी जैसे भजनों से लोगों का मन मोह लिया। देर रात तक चले इस महोत्सव में कटिहार से आये भजन गायक नीरज कुमार ने भी अपने भजनों की अमृत वर्षा से उपस्थित श्रोताओं को खूब झुमाया। मौके पर विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, बालाजी भजन मंडली के व्यवस्थापक संतोष गोयल, संजीत कुमार, विमल शर्मा, धन्नू धनावत, निरंजन देव, राज कुमार लढ़ा, राजेश अग्रवाल, संजय डवरिवाला, आनंद अग्रवाल, जय कुमार अग्रवाल, सीतल अग्रवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, संजय कुमार, आदर्श गोयल, सत्येंद्र पंकज, अजातशत्रु अग्रवाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी