नरपतगंज के सोनापुर में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का हुआ समापन

संसू.फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के संतमत सत्संग मंदिर में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:15 AM (IST)
नरपतगंज के सोनापुर में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का हुआ समापन
नरपतगंज के सोनापुर में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का हुआ समापन

संसू.,फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के संतमत सत्संग मंदिर में तीन दिवसीय संतमत सत्संग का रविवार को समापन हुआ। सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में आस पास के श्रद्धालु समेत पड़ोसी देश नेपाल के भी श्रद्धालु मौजूद थे। सत्संग के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भागलपुर कुप्पाघाट से पधारे स्वामी डॉक्टर विवेकानंद जी महाराज ने अपने वाणी में कहा मानव जीवन की सार्थकता गुरु भक्ति में है। अटल श्रद्धा और प्रेम से गुरु के बताए मार्ग पर चलने से अवश्य हीं गुरु कृपा होती है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को सफल बनाने के लिए नियमित ढंग से सदाचार का पालन करते हुए सत्संग तथा ध्यान अवश्य करना चाहिए। वहीं सत्संग में राम बाबा ने खासकर युवाओं के विनम्रता के महत्ता पर प्रकाश डाले जिस संदर्भ में उन्होंने बताया कि श्रद्धा पूर्वक आयु, बल, विद्या, और ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है। सत्संग को स्वामी सुबोध बाबा ने कहा कि ईश्वर भक्ति में तीन बातों की प्रधानता है स्तुति, प्रार्थना और उपासना स्तुति से मनोबल बढ़ता है। प्रार्थना से आत्मबल बढ़ता है तथा उपासना से परमात्मा के सानिध्य पहुंचाता है। सत्संग में हजारों की संख्या में सत्संगी उपस्थित हुए। जिसमे नरपतगंज, फुलकाहा, खैरा, दरगाहीगंज, देवीगंज, भोड़हर, कोशिकापुर, लक्ष्मीपुर एवं कई जगहों से सत्संगियों ने सत्संग सुनने पहुंचे थे। सतसंग में भंडारा का भी आयोजन किया गया था । सत्संग को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का सक्रिय योगदान रहा। सतसंग को सफल बनाने में प्रोफेसर लखन लाल यादव, कृष्ण यादव, उमेश प्रसाद साह, महानंद साह, गिरजानंद साह, संजय कुमार अकेला, राम नारायण साह, धीरज साह, डॉ चंद्रकिशोर साह, सदानंद साह, नंदन दास, अनंत मोहन साह, रितेश कुमार, सुनील यादव, संतोष यादव, कुलानंद साह आदि सतसंग में सहयोग दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी