स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

धूमधाम से कल मनाया जाएगा आजादी का जश्न होंगे कई कार्यक्रम -प्रभारी मंत्री नेताजी सुभाष स्टे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 11:44 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

धूमधाम से कल मनाया जाएगा आजादी का जश्न, होंगे कई कार्यक्रम

-प्रभारी मंत्री नेताजी सुभाष स्टेडियम में करेंगे नौ बजे झंडोत्तोलन

-टाउन हाल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन

-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने किया जवानों को सतर्क

----तिरंगे का लोगों -------------

संवाद सूत्र.,अररिया: जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते हुए डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा और प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा नौ बजे जिला मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में झंडात्तोलन करेंगे। इससे पहले प्लस टू हाई स्कूल अररिया से विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड बाजे और राष्ट्रीय गीत के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नेताजी सुभाष स्टेडियम में पहुंचेगी जहां झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न तरह के प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। दो बजे फैंसी फुटबॉल मैच और पांच बजे टॉउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ राज्य स्तरीय गायक, कवि आदि भाग लेंगे।

--------इनसेट--------

सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी, सड़कों पर लगेंगे बैरियर

कार्यक्रम में सुरक्षा की ²ष्टिकोण से एसपी धूरत सायली ने मंगलवार को सभी थानाध्यक्ष को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। जिसमें गश्त के लिए एक दर्जन से भी अधिक सुरक्षा बल के जवानों का दल भी है। वहीं शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस बल के साथ एसएसबी के जवानों को तैनात किया जाएगा। नेताजी सुभाष स्टेडियम में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस बल सहित सड़कों के दोनों ओर भी बैरियर रहेगा और वाहनों के प्रवेश रोक रहेगी। शहर के एडीबी चौक, चांदनी चौक आदि जगहों पर भी बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश को रोक दिया जाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी