शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बीडीओ को दिए गए आवश्यक निर्देश

मतदान केंद्रों पर पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर हुई डीडीसी ने की बीएलओ व सेक्टर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:43 PM (IST)
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बीडीओ को दिए गए आवश्यक निर्देश
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बीडीओ को दिए गए आवश्यक निर्देश

मतदान केंद्रों पर पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर हुई

डीडीसी ने की बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक

संसू, पलासी (अररिया): आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीडीसी इनामुल हक अंसारी ने बुधवार को पलासी प्रखंड के मुख्यालय स्थित सभा भवन में बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें मतदान केंद्रों पर मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराने सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। वहीं डीडीसी ने कहा कि मतदान के मद्देनजर कमरे की कुंजी सुलभ ढ़ग से मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराने की बात कही । साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न करवाने के लिए मौके पर मौजूद बीडीओ अविनाश कुमार झा को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। मौके पर डीपीओ बालेश्वर प्रसाद, सुभाष मिज, प्रमोद यादव, संजय मांझी, दुर्गा प्रसाद, संजय कुमार मंडल, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी