वाहन दुर्घटना में एसडीओ के पूर्व चालक की मौत

-अररिया-फारबिसगंज के बीच डोरिया ओवरब्रिज पर हुआ हादसा मचा कोहराम -परिजनों ने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 12:07 AM (IST)
वाहन दुर्घटना में  एसडीओ के पूर्व चालक की मौत
वाहन दुर्घटना में एसडीओ के पूर्व चालक की मौत

-अररिया-फारबिसगंज के बीच डोरिया ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, मचा कोहराम

-परिजनों ने कहा, मौत से तीन बच्चों के सिर से उठ गया साया

-सदर अस्पताल में शव को गले लगा चीत्कार कर रही थी पत्नी

संवाद सूत्र, अररिया: अररिया- फारबिसगंज के बीच में एनएच-57 पर स्थित डोरिया ओवर ब्रिज के पास मंगलवार को एक बाइक रेलिग से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घटना के समय लगभग 10:30 बजे वह फारबिसगंज स्थित अपनी ससुराल जा रहा था।यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक शाहनवाज आलम की जेब से एक परिचय पत्र मिला है जिसके अनुसार वह सरकारी कर्मचारी है। एसडीएम कार्यालय अररिया में चालक पद पर तैनात है। वहीं दूसरा व्यक्ति जो उसके साथ था, सदर अस्पताल के पहुंचने के बाद से फरा है।घटना के तुरंत बाद एनएच के एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया था जहां शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय मृतक मोहम्मद शाहनवाज उर्फ राजा पिता मोहम्मद मीर अनवर नगर परिषद अररिया के वार्ड 25 अंतर्गत स्थित खलीलाबाद का निवासी है। इस संबंध में एसडीएम के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मो. शाहनवाज एसडीएम का नहीं,रानीगंज के बीडीओ का इस समय ड्राइवर नहीं था। इससे पहले शाहनवाज एसडीएम की गाड़ी चलाता था। वहीं, रानीगंज के बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि शाहनवाज की नियुक्ति चतुर्थ ग्रेड में हुई थी लेकिन वह योगदान नहीं दिया था।

------इनसेट------

तनाव में बाइक चला रहे चालक दुर्घटना के हो रहे हैं शिकार

-फोटो- 12एआरआर 20

अररिया: तीन दिन पहले रविवार को पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया गांव में एक व्यक्ति सुनसान सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस घटना में चलती बाइक से एक शिशु सड़क पर गिर पड़ा था। इसके बाद मां भी लेकिन दोनों घायल होने से बाल-बाल बच गए थे । यह जानकारी बाइक चला रहा चालक जोकीहाट थाना क्षेत्र के खिरदाहा निवासी सुरेश मंडल ने देते हुए बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ कलियागंज से घर जा रहे थे। इसी समय ने जाने कैसे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं मौके पुनम देवी व विशेसर चौधरी सहित अन्य ने पहुंचकर पति को धीर-धीरे बाइक चलाने की नसीहत दे रहे थे। वहीं पूनम देवी बाइक चालक के एक वर्षीय पुत्र को गोद में लेकर ऐसा क्षोभ जता रही थी कि मानों वह उसी का बच्चा है जिसे भगवान ने बचा दिया है।

chat bot
आपका साथी