घोघरडीहा बीडीओ के आवास का ताला तोड़कर दो लाख रूपये के सामान की चोरी

संवाद सूत्र.फारबिसगंज(अररिया) फारबिसगंज में मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस के निकट स्थित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 11:44 PM (IST)
घोघरडीहा बीडीओ के आवास का ताला  तोड़कर दो लाख रूपये के सामान की चोरी
घोघरडीहा बीडीओ के आवास का ताला तोड़कर दो लाख रूपये के सामान की चोरी

संवाद सूत्र.,फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज में मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस के निकट स्थित मधुबनी जिला के घोघरडीहा बीडीओ कलानंद लाल दास के निजी आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग दो लाख रूपये के जेवरात सहित अन्य सामग्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी उनको तब मिली जब उनके मकान में रह रहे युवक ने फोन कर उनको जानकारी दी। सूचना मिलते ही घोघरडीहा से फारबिसगंज पहुंचकर बीडीओ ने अपने घर में चोरी का जायजा लिया एवं पुलिस को इसकी जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि वह वर्तमान में घोघरडीहा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वहां सरकारी आवास में ही वह अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं जबकि फारबिसगंज में उनका मकान है। जिसमें उनके पुत्र का मित्र सोता था। मंगलवार की रात 9:45 में जब वह घर में सोने के लिए आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। वहीं गोदरेज खुला हुआ था एवं सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था। बीडीओ ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के गोदरेज तोड़कर कीमती कपड़े जिसमें साड़ी, कोट पेंट, लहंगा, चुनरी जर्सी आदि के अलावा गहने सहित अन्य कीमती सामान रखा था। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख रुपये होगा अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि बीडीओ के आवेदन पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान की जा रही है। गौरतलब है कि इन दिनों शहर में चोरों के डर से लोग घरों को सुनसान नही छोड़ रहे हैं। लगातार चोरी की घटना घटित हो रही है जिसके कारण आमलोगों में काफी आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी