रामपुर में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन

अररिया। अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर हरिशंकरपुर में एक

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 10:31 PM (IST)
रामपुर में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन

अररिया। अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर हरिशंकरपुर में एक दिवसीय शिव गुरु महोत्सव का आयोजन रविवार को आयोजित की गई ।इस दौरान कटिहार से पहुंचे शिव शिष्य रौशन कुमार मुन्ना ने उपस्थित लोगो से कहा कि शिव जन जन के गुरु है आइए शिव को अपना गुरु बनाये। उन्होंने आगे कहा कि शिव का शिष्य होने मे सहायक तीन सूत्र जरूरी है जैसे कि दया की याचना। ..हे शिव आप मेरे गुरु हैं। मैं आप का शिष्य हूं मुझ पर दया कर कीजिये। उन्होंने कहा कि शिव की चर्चा जरूर करना। दूसरों के साथ शिव गुरु की चर्चा। शिव -भाव जागरण की अनुपम विधा है। शिष्यता केभावातंरण के लिए अपने गुरु शिव को 108 बार नम: शिवाय से प्रणाम निवेदित करने का प्रयास करना है । कार्यक्रम में उपस्थित शिव शिष्यों में आशीष कुमार, रूपेश कुमार पप्पू, प्रवीण कुमार ¨सह, हरिश्चंद्र ¨सह, देवी लाल महतो, आभा झा, मीरा झा, राहुल झा, सज्जन झा आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से लाल झा, दिलीप शर्मा, सत्यनारायण ¨सह, अजय शर्मा, जीतेन्द्र साह, उपेन्द्र ¨सह, सुरेश ¨सह, श्रीप्रकाश मंडल, दूरगानंद मंडल, रामानंद मंडल, नारायण झा, उमेश साह, प्रकाश साह,उर्फ जग्गा, सुरतानंद पासवान आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

chat bot
आपका साथी