निर्माण कार्य पूरा करने को ले पूर्व स्कूल में किया गया प्रतिनियोजन

अररिया। विद्यालय मद के कक्षा भवन निर्माण की राशि निकासी कर दूसरे विद्यालय में पद स्थापित नियमित व नि

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 08:27 PM (IST)
निर्माण कार्य पूरा करने को ले पूर्व स्कूल में किया गया प्रतिनियोजन

अररिया। विद्यालय मद के कक्षा भवन निर्माण की राशि निकासी कर दूसरे विद्यालय में पद स्थापित नियमित व नियोजित प्रधानाध्यापक को फिर से उसी विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियोजित किया गया है। जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इस संबंध विभाग द्वारा शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया है।

जिला प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी साह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आरिफ हुसैन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भवन निर्माण मद की राशि निकासी के बाद दूसरे विद्यालय में हस्तांतरण या पदस्थापित प्रधानाध्यापक को पंद्रह दिसंबर तक के लिए फिर उसी विद्यालय में प्रतिनियोजन कर दिया गया है जहां से विद्यालय भवन निर्माण मद की राशि की निकासी हुई है। इसमें नियमित व नियोजित प्रधानाध्यापक शामिल है। ऐसे प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय के भीतर विद्यालय भवन निर्माण पूरा करें। नहीं

प्रतिनियोजित होने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची कन्या मवि गुणवंती के प्रधानाध्यापक विनय कुमार को आर्दश मवि हसनपूर रानीगंज, मवि महथवा भरगामा के प्रधानाध्यापक गुरू प्रसाद साह को उमवि हाटीवाला भरगामा, उमवि चिरह जोकिहाट अबुतलहा को प्रावि फूलपुर , प्रावि चौकता खोना पोखर को तारीख अनवर को प्रावि रामपूर चौकता जोकीहाट, प्रावि खिरदाहा के मो. हब्रामि को प्रावि जल्ला टोला भंगिया जोकीहाट , प्रावि अररिया बस्ती ब्राहमण टोला के तहसीन आलम को प्रावि मौलवी मंजूर टोला पैरवाखूड़ी अररिया, आमवि दभडा शरणपुर के राजीव कुमार झा को उमवि गिलहबाड़ी पलासी, मवि सहबाजपुर, फारबिसगंज के उपेंद्र नारायण को मवि चौरा परवाहा एवं प्रावि ककोड़वा कन्या जोकीहाट के मो. फारूक को नवसृजित प्रावि पासवान टोला डेढुआ में प्रतिनियोजन किया गया है।

इसी प्रकार फिरोज अनवर, मुजफ्फर हुसैन, संजय चैनपुरी, अक्षय आनंद, रानी कुमारी, रूपा कुमारी, वंदना कुमारी, उमेश कुमार भरती आदि को प्रावि हाजा मुस्तफा मटियारी, प्रावि रामगंज दर्शना जोकिहाट, उमवि नुनुलाल मंडल टोला धनगड़ा, उमवि बेलवाड़ी सिकटी, प्रावि तीनघरिया मुसहरी रानीगंज, प्रावि जमुनिया टोला विस्टोरिया रानीगंज, प्रावि मुसरी टोला जागिर, प्रावि चझड़ी सिान पलासमनी आदि में भवन निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रतिनियोजित किया गया है।

chat bot
आपका साथी