आज स्कूली बच्चे देंगे नशा उन्मूलन का संदेश

अररिया। जिले भर में मद्य निषेध दिवस को लेकर गुरुवार को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:38 PM (IST)
आज स्कूली बच्चे देंगे नशा उन्मूलन का संदेश

अररिया। जिले भर में मद्य निषेध दिवस को लेकर गुरुवार को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उत्पाद विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जाने वाले इस संयुक्त अभियान में स्कूली बच्चे प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को नशा से तौबा करने के संदेश देंगे। जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा अररिया उच्च विद्यालय से निकाले जाने वाली प्रभात फेरी को जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। जिसे पूरे शहर में घुमाते हुए लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरुक किया जाएगा। इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक लाआ अजय कुमार सुमन ने देते हुए बताया कि प्रभात फेरी के अलावा समाहरणालय सभा भवन में मद्य निषेध गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। जहां 20 नवम्बर को उत्पाद व शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के बीच मद्य निषेध विषय पर आयोजित की गई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में चयनित हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी