महादलित टोला में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

अररिया। अररिया विधायक जाकिर अनवर खां ने अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत स्थित महादलित टोला मे

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 10:01 PM (IST)
महादलित टोला में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

अररिया। अररिया विधायक जाकिर अनवर खां ने अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत स्थित महादलित टोला में ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। तेगछिया दुर्गापुर मंदिर से गिलहबाड़ी होते हुए महादलित टोला तक 1 करोड़ 38 लाख की लागत से 1.83 किमी सड़क का एवं दूसरी सड़क पलासी से भाग पुरैनी महादलित टोला तक 1 करोड़ 23 लाख की लागत से 1600 मीटर सड़क का शिलान्यास विधायक जाकिर अनवर ने किया। इस सड़क के शिलान्यास हो जाने से ग्रामीणों विशेषकर महादलित समाज के लोगों में खुशी है। ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है। मौके पर महादलित टोला भाग पुरैनी में ग्रामीणों द्वारा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि मैं हमेशा धर्म व जाति पात से उपर उठकर मानवता के लिए काम किया है। उन्होंने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को महादलित समाज का सच्चा मसीहा बताया। आज दर्जनों योजनाएं मुख्यमंत्री द्वारा महादलित समाज के उत्थान के लिए चलाए जा रहे हैं। विधायक ने पलासी के काली मंदिर के निकट 6 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का भी उदघाटन् किया।

मौके पर विधायक के साथ पूर्व जिला पार्षद इश्तियाक आलम, सुनील झा, तपन तिवारी, संजीव यादव, नैयर आलम, मंजूर आलम, जाबिर अंसारी, मुहम्मद गालिब, मायानंद चौधरी, पूर्व मुखिया अजहर हुसैन, मुस्तकीम, इफ्तेखार, तौसीफ रजा, राजू यादव, पदम देव झा, परमेश्वर झा, अरूण सदा, मंगरू रिषिदेव, मनोज रिषिदेव के अलावा पंचायत के मुखिया, प्रतिनिधि शिवनारायण मंडल, समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी