लापरवाही के आरोप में पलासी सीडीपीओ निलंबित

अररिया, संसू: विगत दो वर्षो से पलासी प्रखंड के नौ आंगनबाड़ी सेविकाओं की जारी संघर्ष का परिणाम सामने आ

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 01:00 AM (IST)
लापरवाही के आरोप में पलासी सीडीपीओ निलंबित

अररिया, संसू: विगत दो वर्षो से पलासी प्रखंड के नौ आंगनबाड़ी सेविकाओं की जारी संघर्ष का परिणाम सामने आ गया। सेविकाओं से वसूली करने, चयन में पारदर्शिता नही बरतने, चयन पत्र निर्गत करने में अभ्यर्थियों को परेशान करने सहित कई आरोपों में पलासी की सीडीपीओ सावित्री दास को विभाग ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय डीपीओ कार्यालय कटिहार निर्धारित किया गया है। समाज कल्याण विभाग से सरकार के विशेष सचिव वीरेन्द्र कुमार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 1717 में कहा गया है कि सावित्री दास का आचरण सरकारी सेवक के आचार नियमावली के विरुद्ध है। जारी निलंबन आदेश में कहा गया कि विभाग ने मार्च में ही पत्रांक 851 के जरिए श्रीमति दास से स्पष्टीकरण मांगा परंतु अबतक उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। विभाग ने कहा कि इससे यह प्रतीत हुआ कि इनको अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है।

chat bot
आपका साथी