मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव को ले मची रही धूम

अररिया, जागरण संवाददाता: पूरी दुनिया को मानवीय आदर्श के सर्वोच्च स्वरूप से परिचित कराने वाले मर्यादा

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 09:23 PM (IST)
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव को ले मची रही धूम

अररिया, जागरण संवाददाता: पूरी दुनिया को मानवीय आदर्श के सर्वोच्च स्वरूप से परिचित कराने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर जिले भर में धूम मची रही। श्रद्धालुओं ने जगह जगह राम, सीता व लक्ष्मण की प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा की और राम जन्म से संबंधित चैती गीतों का गायन किया। इस मौके पर विभिन्न गांवों में बनाया गया राम दरबार लोगों के आकर्षण का खास केंद्र रहा। इस दरबार में भगवान राम के प्रिय बजरंगी हनुमान एवं बाबा भोले भी उपस्थित दिखे। इस अवसर पर आल्हा शैली में गाये गये रामायण पर लोग लगातार झूमाते रहे।

जिला मुख्यालय के बसस्टैंड रोड में रामनवमी उत्सव इस बार भी धूमधाम से आयोजित किया गया। भक्तों ने जहां पूजा का प्रसाद ग्रहण किया, वहीं, भजन गायकोंने अपने गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

रामनवमी को लेकर अररिया प्रखंड के जमुआ खमगड़ा, ताराबाड़ी, फुलवाड़ी, पटेगना, पलासी आदि गांवों में पूजा स्थलों के आसपास मेलों का आयोजन किया गया और भगवान को लड्डुओं के थाल चढ़ाए गये।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश व्यवसायियों ने रामनवमी के अवसर पर अपने नये बही खातों की शुरूआत की। लिहाजा उनके प्रतिष्ठानों में माहौल लगातार उत्सवी बना रहा। इधर, कई स्थानों पर नयी बजरंग ध्वजा स्थापित की गयी तथा जुलूस निकाले गये।

chat bot
आपका साथी