स्वाइन फ्लू को ले प्रशासन चौकस: डीएम

अररिया, संसू: जिला प्रशासन के तत्वावधान में गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में मासिक पत्रकार

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 04:00 AM (IST)
स्वाइन फ्लू को ले प्रशासन चौकस: डीएम

अररिया, संसू: जिला प्रशासन के तत्वावधान में गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में मासिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, एसपी विजय कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने जनवरी माह के उपलब्धियों का आंकड़ा पेश किया। डीएम ने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था बनाए रखने के बाद स्वाइन फ्लू को लेकर काफी सख्त है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने तथा एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि स्वाइन फ्लू के लक्षण तथा बचाव के तरीके वाला होर्डिग्स- दो दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा। साथ ही सभी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर भी प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। एक मार्च को होने वाले पंचायत उपचुनाव के बारे में डीएम श्री सिंह ने बताया कि सिर्फ पुरवारी झिरवा के मुखिया पद के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए 16 बूथ बनाए गए है। इसके लिए 64 मतदान कर्मियों, छह गश्ती दल दंडाधिकारी तथा दो जोनल दंडाधिकारी तैनात किया गया है। डीएम ने कहा कि दो मार्च को प्रखंड मुख्यालय में आठ बजे से मतगणना कार्य होगा। इसके अलावा डीएम ने आरटीपीएस, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के उपलब्धियों का आंकड़ा पेश किया। वहीं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनवरी माह में कुल 283 प्राथमिकी दर्ज किया गया जबकि पुराने 383 लंबित मामलों को निष्पादन किया गया। साथ ही 112 गिरफ्तारियां हुई और 5 देशी पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद किया गया। पुलिस को 17.42 लाख नगद बरामद करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि एक लूटी मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया और तीन अपराधी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी गयी। एसपी ने बताया कि गैनूल मियां तथा राजू सिंह दोनों अपराधी पर सीसीए एक्ट लगाने का प्रस्ताव डीएम के समक्ष भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वार्डन रंजना वर्मा केस का भी स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है। वहीं 24 जनवरी को फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में छापामारी के दौरान बरामद रुपया के मामले में सहायक आयुक्त भागलपुल से जांच का आग्रह किया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने एक कुख्यात फरार अपराधी मायानंद उर्फ नेपाली को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस मौके पर डीडीसी अरसद अजीज, एसडीओ संजय कुमार, डीपीआरओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी