एनएफटी व इंपलाईज यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

फारबिसगंज /रेणुग्राम (अररिया), जेएनएन: एनएफटी एवं इम्पलाईज यूनियन के नन एक्जीक्यूटिव स्टाफ के संयुक

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:29 PM (IST)
एनएफटी व इंपलाईज यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

फारबिसगंज /रेणुग्राम (अररिया), जेएनएन: एनएफटी एवं इम्पलाईज यूनियन के नन एक्जीक्यूटिव स्टाफ के संयुक्त तत्वाधान में फारबिसगंज दूर संचार कार्यालय परिसर में गुरूवार को यूनियन के कर्मियों ने अपने काम को ठप रख कर विभिन्न मागों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने कई नारे भी लगाये। यूनियन कर्मियों की मागों में पीएल आई का भुगतान, सीधे भर्ती कर्मचारियों को 30 प्रतिशत सेवार्निवृत लाभ, 2007 से पहले और 2007 के बाद न्युक्त हुए नन एक्जीक्यूटिवो के बीच वेतन असमानता दूर करने, ईवन पे स्केल को फोरन लागू करने, पीछे हुए जेटीओ/जेएओ एक्जाम में ग्रेस मा‌र्क्स प्रदान कर के परिणामों की समीक्षा, कर्मियों का अवग्रेसन जिन्होंनें टेलकाम मैकेनिक का परीक्षण पुरा किया, कॉल सेंटर में बीएसएनएल कर्मियों को लाना, आउत्सोसिंग बंद करना, सेवारत कर्मचारियों को 78.2 प्रतिशत आईडीए विलय पर ऐरियरो का भुगतान सहित अन्य मागे शामिल है।

घरना प्रदर्शन करने वालों में कंचन विश्वास, महानंद मंडल, रामनारायण ठाकुर, चंद्रमा राम, ललिन कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, राजीव सिंह, विशुन देव चौधरी, दिना मंडल, सुभाष प्रसाद, अमर साह, मो. खली, विरेन्द्र झा, गणेश मिश्रा, विनोद बाल्मिकी, मंदाकनी रविंद्र शर्मा महेन्द्र यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी