बाढ़ की दस्तक: बेहाल हो रहा अररिया का देहात

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 07:28 PM (IST)
बाढ़ की दस्तक: बेहाल हो रहा अररिया का देहात

फोटो- 19 एआरआर 1,2,3

कैप्शन-

-जलग्रहण क्षेत्र में जोरदार बारिश से बढ़ा बाढ़ का खतरा

-लोहंदरा, बकरा व परमान नदी उफान पर

-नूना, रतवा व घाघी में भी बढ़ा जल स्तर

-सिकटी में कालू चौक के पास कट सकता है नूना का तटबंध

-मेटन व आसपास के गांवों में घुसा परमान व लोहंदरा का पानी

अररिया, जेएनएन: नदी तट पर बसे ग्रामीणों ने अपने माल असबाब के साथ घर छोड़ की ऊंचे स्थानों पर शरण लेना प्रारंभ कर दिया है। बकरा के बढ़ते जल स्तर से मदनपुर बाजार, बेहंगी, पोखरिया, वांडोव, फरासूत, कनैन, सलायगढ़, भंगिया, रामराय, सतबीटा, पोखरिया, रहड़िया आदि गावों में बाढ़ एवं कटान का खतरे से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

पश्चिम की ओर लोहंदरा एवं परमान नदी का पानी रामपुर, माणिकपुर, मोहनुपर, मेटन, झौवा, झमटा, महिषाकोल आदि गांवों में नदी का पानी प्रवेश करने लगा है। नगरपरिषद के उत्तरी सिरे पर बसे डम्हैली गांव से शहर की ओर आने वाली सड़क भी पानी के नीचे आ गयी है।

लगातार हो रही वर्षा से कोसी की छाड़न धाराएं भी उफान पर हैं। बूढ़ी कोसी, दुलारदेई एवं सौरा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बूढ़ी कोसी में जल स्तर बढ़ने से बर्मा सेल से जीरो माइल के बीच बसे दर्जनों मकानों में पानी प्रवेश कर चुका है। पानी अभी भी बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी